नगर पंचायत घुघली के वार्ड न.06 के कोटेदार मोती प्रसाद जैसवाल के राशन वितरण में मनमानी तथा राशनकार्ड धारकों को यूनिट के हिसाब से राशन न बितरण तथा शिकायत करने पर गाली,गलौज तथा राशन कार्ड फेकने से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने कोटेदार पर यह आरोप लगाया। इस संबंध में जब एक पत्रकार ने कोटेदार मोती प्रसाद जैसवाल से मोबाइल पर इस संबंध में बात करनी चाही तो उन्हें इतनी नागवार लगी की उन्होंने पत्रकार को ही खरी खोटी और अभद्र भाषा में बात की।
–पल्टू मिश्रा