संजय वर्मा/नवादा!! गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डेलहुआ पक्की सड़क से मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब लेकर भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर जफरा भट्टा के पास धर दबोचा गया। बताया जाता है कि युवक शैलेश कुमार झारखंड की ओर से अंग्रेजी शराब लेकर अपाची मोटरसाइकिल से सरकंडा पंचायत होते हुए नवादा की ओर जा रहा था। देल्लुआ घाटी के पास पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में भागने लगा, थाना के एएसआई प्रमोद पासवान ने दलबल के साथ मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए गोविंदपुर और रोह प्रखंड के बॉर्डर जफरा भट्ठा के पास धर दबोच लिया गया। युवक को शराब समेत मोटरसाइकिल को पकड़कर गोविंदपुर थाना लाया गया युवक से इंपिरियल ब्लू कंपनी का 700ml का 6 बोतल और ऑफिसर चॉइस ब्लू साढे 375 एमएल का 19 पीस पॉइंट बरामद हुआ। थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एएसआई प्रमोद पासवान को दल बल के साथ डेलहुआ घाटी भेजा गया जिसे पुलिस को देखते ही शराब को लेकर अपाची गाड़ी भी आर 27जे 0559 से भाग रहे युवक गोविंदपुर प्रखंड के विशनपुर निवासी शैलेश कुमार को पकड़ कर थाना लाया गया। जिससे अंग्रेजी शराब बरामद हुआ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई को लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि एक शराब कांड के वारंटी विपीन यादव माधोपुर निवासी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।