संवाददाता-अनुराग चौधरी,मुजफ्फरनगर!!! सत्ता के नशे मे चूर मेरठ, माधवपुरम के वार्ड नंबर 48 से भाजपा पार्षद शिखा सिंघल के द्वारा अनुसूचित जाति पर उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पूरा मामला यह है, मेरठ के वार्ड नंबर 48 के ही एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति जो खटीक जाति से संबंधित है उसके उत्पीड़न का मामला चल रहा है इनके अंदर सत्ता की हनक और दबंगता इस कदर है कि यह अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा की जगह उनका उत्पीड़न करने लगे हैं। इसके द्वारा पिछले काफी दिनों से उत्पीड़न का शिकार पूनम रानी खटीक पत्नी मदन गोपाल खटीक निवासी माधवपुरम,वार्ड नंबर-48, पार्षद द्वारा इनका मकान खरीदने के लिए लगातार इसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।
पिछले दिनों से इस संबंध में उत्पीड़न की शिकार पूनम रानी खटीक में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना ब्रह्मपुरी में दर्ज कराई थी पर सत्ता पक्ष के होने के कारण आज तक पार्षद के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है उत्पीड़न के शिकार पूनम रानी खटीक भाजपा के के वरिष्ठ नेताओं के चक्कर लगा चुकी है,पर पार्षद का पार्टी में इतना प्रभाव है कि कोई भी इसके विरूद्ध कार्रवाई नहीं कर रहा है।