मोहित त्यागी/मेरठ!! खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव से दूसरे वर्ग के युवक द्वारा नवाविवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र गुर्जर एवं ग्राम प्रधान आशीष लोहिया सोमवार को शिकायत लेकर आईजी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव फफूंडा निवासी दूसरे वर्ग का जुल्लू करीब नौ दिन पहले नवविवाहिता को बहला-फुसलाकर ले गया था। जिसमें पुलिस ने पुख्ता कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने पुलिस पर विवाहिता को तलाशने के लिए 20 हजार रुपये मांगे। वहीं, आरोपी पक्ष से लाखों की रकम ले ली है। अब खरखौदा पुलिस दबिश देने के लिए गाड़ी की मांग कर रही है। वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष से मोटी रकम लेने पर पुख्ता कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं, दोनों ने जल्द ही विवाहिता की बरामदगी की भी मांग की है।