अनुज शर्मा/मेरठ!! डेंगू और स्वाइन फ्लू का हमला लगातार जारी है। बुधवार को डेंगू के छह और स्वाइन फ्लू का एक मरीज मिला। इस सीजन में एक साथ डेंगू के इतने मरीज पहली बार मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। जिन छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें गंगानगर के दंपती हैं। उनकी उम्र 67 और 65 साल है। इनके अलावा 15 साल का किशोर परीक्षितगढ़ का है। सिसौली निवासी 40 साल की महिला और 23 वर्ष की युवती रजापुर की रहने वाली है। इनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। माइक्रोबायोलॉजी लैब में इन्हें डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, जिला अस्पताल की लैब में 45 वर्षीय एक महिला को डेंगू की पुष्टि हुई है।