मोहित कुमार/मेरठ!! चेक रिपब्लिक में आयोजित कालाड्नो अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रो में मेरठ के अन्नू रानी ने स्वर्ण पदक झटका। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स में पारुल व प्रियंका के बाद मेरठ की एक और बेटी अन्नू रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 61.80 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। 26 वर्षीय अन्नू रानी भारत की अकेली ऐसी एथलिट हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जेवलिन थ्रो के टेक्निकल इवेंट में अपना विशेष स्थान बनाया है। अन्नू रानी सरधना के बहादुरपुर गांव की रहने वाली हैं। खास बात है अन्नू वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह पक्की कर चुकी हैं। वो एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में भी देश को पदक दिला चुकी हैं। सचिव अनु कुमार ने बताया कि अन्नू के इस पदक से जिले के ख़िलाड़ियो में बहुत उत्साह है। जिला संघ के अध्य्क्ष आशुतोष भल्ला, वरिष्ट उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता, उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने अनु रानी की इस स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई दी।