श्याम लाल/मेरठ!! ब्लॉक रोहटा ग्राम बनवारीपुर के नागरिकों ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोनिंदर सूद वाल्मीकि पीसीसी सदस्य हरिओम त्यागी एवं बीडीसी सदस्य वरुण त्यागी के नेतृत्व में जिलाधिकारी मेरठ को कुछ दबंगों द्वारा श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा करने के कारण गरीब और मजदूर लोगों को अंतिम संस्कार नहीं करने देते समस्या और रास्ते रास्ते को खेतों में मिला लिया है जिसके कारण चलते गरीब लोग बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है। श्मशान घाट की भूमि पवित्र होती है। राज राजबल जोगिंदर संजीव आदि ने कब्जा कर रखा है और हम लोगों को गांव से भगाने की धमकी देते हैं इन सभी भू-माफियाओं से शमशान की भूमि शमशान को मुक्त कराने की मांग की है इस अवसर पर राजवीर अमर दीपांश विजयपाल जगमोहन प्रदीप भूषण आदि गांव वाले मौजूद रहे।