संजय चौधरी/मेरठ!! आस्था अस्पताल में गणतंत्र दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथी डाक्टर हरविन्द्र कुमार (सर्जन) स्नातक एम एल सी. प्रत्यासी मेरठ खण्ड ने झन्डा रोहन के बाद सम्बोधित करते हुऐ बताया कि राजनीति करना मेरा पेशा नहीं है मै किसान मजदूरो के हित लडाई की लड कर गरीब किसान मजदूरो का हक व इन्साफ दिलाउगा। इस अवसर पर साजिद राणा मैनेजर आस्था हाँस्पिटल, पार्षद कुलदीप, मुकेश जोनी बहुजन सुरज गोतम, जीशान राणा, आमिर सैफी, हर्ष साँगवान, कादिर राणा एडवोकेट, चमन भारती, रोहित, सुनील तोमर आदि रहे।