सुरेन्द्र सिंह, मुजफ्फरनगर!!
- उत्तर प्रदेश में नहीं रुक रहे अपराध।
- ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है जहां एक
- युवक की धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी।
- मृतक युवक का नाम अनिल, 45 वर्षीय है।
- गाँव के जंगल मे ट्यूबवेल पर खून से लथपथ मिला मृतक।
- पारवारिक जमीनी विवाद के चलते हत्या का कारण बताया जा रहा।
- मौके पर पुलिस ने दो लोगो को शक के चलते हिरासत में लिया ।
- शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
- थाना तितावी छेत्र के गाव दुधाखेडी की घटना।