मोनिस बसेडा/मुज़फ्फरनगर!! कल स्पा सेंटर व पार्लर सेंटरों पर छापेमारी के बाद आज यह अभियान नई मंडी क्षेत्र में जारी रहा जहाँ मंडी सीओ हरीश भदौरिया व मंडी सो ने पुलिस बल को साथ लेकर मंडी क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटरों व ब्यूटी पार्लर सेंटरों पर जबरदस्त छापेमारी अभियान चलाया, हालांकि इस छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को कुछ भी हाथ नही लगा। इस छापेमारी दौरान सेंटरों के मालिकों से भी गहनता से पूछताछ की गई और एंट्री रजिस्टरों की भी गहनता से जांच की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने मंडी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न स्पा सेंटर व ब्यूटी पार्लर सेंटरों पर चैकिंग अभियान चलाया, जहाँ पर किसी भी तरह की कोई भी अनियमित्ता नही पाई गई। वही इस छापेमारी के दौरान नई मंडी सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि काफी समय से हमें मंडी थाना क्षेत्र में स्थित स्पा सेंट्रो पर अनैतिक कार्य होने की सूचना मिल रही थी जिस पर हमने आज कुछ सेंटरों पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान अभी तक हमें कुछ अनैतिक चीज नहीं देखने को मिली आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी अगर कोई सपा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। छापा मारने वाली टीम सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया, नई मंडी कोतवाल संजीव दलाल, महिला इंस्पेक्टर मीनाक्षी शर्मा के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।