आज सपा नेता का भतीजा माजिद सिद्दीकी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुँचा, जहां माजिद ने सपा मुखिया को अपने ऊपर सपा नेता द्वारा किये जा रहे अत्याचार की शिकायत करी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माजिद के परिवार को न्याय का भरोसा दिया। इस अवसर और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यालय में सपा प्रमुख के साथ होने के कारण मीडिया के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे, मीडिया ने भी माजिद सिद्दीक़ी की बात विस्तार से सुनी।पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माजिद के परिवार को न्याय का भरोसा देते हुए कहा की ऐसे भृष्ट लोगों को उन्होंने हमेशा पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है,पार्टी की आंतरिक जाँच के बाद उचित कार्येवाही की जाएगी। श्री अखिलेश ने तुरंत ही अपने निजी सचिव से मामले की जाँच करने को कहा और उचित कार्येवाही का निर्देश दिया।।
रिपोर्ट- डॉ. शहराज त्यागी