एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहें अपराधीयों के खिलाफ अभियान में भौराकलां पुलिस ने एस पी देहात आलोक शर्मा क्षेत्राधिकारी फुगाना कालू सिंह के कुशल निर्देशन में एक बार फिर मिली बड़ी सफलता।
शराब माफिया मोनू पुत्र कटार सिंह निवासी रामडा थाना कैराना जिला शामली को 32 पेटी अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित व 10 पेटी देशी शराब व एक तमंचा 315 बोर 2जिंदा व 1 खोका कारतूस 315 बोर व एक सेंट्रो कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जबकि इसका एक साथी संजय पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली फरार होने में कामयाब हो गया। उपरोक्त अपराधी शातिर किस्म के अपराधी है जो क्षेत्र में शराब की तस्करी करते है इनकी गिरफ्तारी से निश्चिन्त ही अपराधों में कमी आएगी।
-अनुराग चौधरी