एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व सी ओ नई मंडी योगेंद्र सिंह के बेहतरीन नेतृत्व में सिखेड़ा थाना पुलिस ने दो बेहतर गुड वर्क को अंजाम दिया . थाना प्रभारी सिखेड़ा संतोष कुमार सिंह ने थाना सिखेड़ा की कमान संभालने के बाद क्षेत्र में आमजन मानस में अच्छी पहचान मात्र कुछ दिनों में ही बना ली है, तो वहीं अपराधियों की कमर तोड़ रहे हैं थाना सिखेड़ा क्षेत्र में उनकी कार्यप्रणाली का जमकर लोहा माना जा रहा है, इसी क्रम में उनके व उनकी पुलिस टीम के द्वारा दो शानदार गूडवर्क को अंजाम दिया गया हैं, सिखेडा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम ने देर रात्रि गस्त के दौरान बहादरपुर राजवाहे पर युवको को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे जिसपर थाना सिखेडा प्रभारी व उनकी टीम पर बदमाशो ने फायर कर राजवाहे की ओर भागने लगें तो सिखेडा पुलिस ने उनको एक मुठभेड़ के दौरान घेरकर धर दबोचा, पकड़े गए दोनो बदमाशो के पास से दो तमंचे व केई जिंदा कारतूस भी बरामद हुए, पकड़े गए बदमाशो के नाम सद्दाम व वसीम निवासी खालापार थाना शहर कोतवाली बताए जा रहें हैं जो पहले भी जेल जा चुके हैं, जिनके खिलाफ आज थाना सिखेडा पुलिस ने थाने पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा हैं, तो वही दूसरी सफलता में सिखेडा पुलिस ने अवैध 5 लीटर शराब के साथ आरोपी वीरेंद्र निवासी भिक्की थाना सिखेडा को गिरफ्तार कर उसको जेल भेजने की तैयारी कर रही हैं,लगातार इन शानदार गुडवर्क के चलते सिखेडा क्षेत्र में बदमाश प्रवृत्ति के लोगों में दहशत का माहौल है तो वही अमन पसंद लोग थाना प्रभारी से खेड़ा संतोष कुमार वे उनकी पुलिस टीम की कार्यप्रणाली को सराह रहें हैं,
-अनुराग चौधरी