बेटी भी मिली बेहोश हालात में दोनों ही थे घर मे। बेटी को गम्भीरता के चलते उपचार के लिये भेजा जिला अस्पताल। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद कर रही है ह्ऱ बिंदुओं पर जाच। थाना नई मंडी छेत्र के शांतिनगर कालोनी की घटना।आपको बता दें.. लगातार कई हत्याओ से मुज़फ्फरनगर जिला पहले भी दहल चुका है। और आज के इस हत्याकांड से पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठना बड़ी बात है। जहाँ मुज़फ्फरनगर पुलिस लगातार बदमाशों की कमर तोड़ रही है। वही इस तरह के घटनाक्रम से मुज़फ्फरनगर सदमे में है। जनता अपनी सुरक्षा को लेकर मुज़फ्फरनगर पुलिस का मुंह ताक रही है।
-अनुराग चौधरी