सतेनदर सैनी/मुज़फ्फरनगर!! जनपद मुज़फ्फरनगर के पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल कुमारी कुसुम ने 37वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता मुरादाबाद में 2 कांशय पदक व 1 गोल्ड पदक जीतकर मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन किया। एसएसपी अभिषेक यादव ने खिलाड़ी कुसुम को प्रतियोगिता जितने पर शुभकामनाये देकर उत्शावर्धन किया और खिलाड़ी कुसुम को ओर अच्छा खेलने के लिए अच्छी क्वालिटी की बेडमिंट किट उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया,वही पुलिस लाइन के आरआई अब्दुल रहीश खान ने खिलाड़ी कुसुम को बेहतर सुविधा दी और खिलाड़ी को शाबाशी दी।