भोपा रोड स्तिथ एसडी.एफ.एम में डायल 100 की दूसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर की गई एक विचार गोष्टि। विचार गोष्टि के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ,डायल हंड्रेड नोडल अधिकारी बी बी चोरस्य व डायल हंड्रेड जिला प्रभारी ग्रीश चंद शर्मा रहे मौजूद। इस विचार गोष्टि के दौरान छात्र ओर छात्राओ के साथ साथ सामाजिक लोग भी रहे मौजूद। वही इस विचार गोष्टि में डायल हंड्रेड किस तरह करती है कार्य पूरी डिटेल्स के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीडयो के माध्यम से दी जानकारी।
-अनुराग चौधरी