- सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन मेरठ रॉड स्तिथ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय से लोगो को जागरूक करने के लिए बाइक रैली।
- बाइक रैली का शुभारंभ एस पी ट्रैफिक बीबी चोरस्या व एआरटीओ राजीव कुमार बंसल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
- इस बाइक रैली में दर्जनों से ज्यादा बाइकर्स ने भाग लेते हुए हेल्मेट का इस्तेमाल कर निकाली बाइक रैली।
- यह बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकलती हुई वापस परिवहन विभाग के कार्यलय पर हुई समाप्त।
-अनुराग चौधरी (बीवीसी-477666)