नंगला कबीर गंगनहर के पुल पर रोडवेज बस नहर में गिरने से बची बस में सवार लगभग 40 लोग बाल बाल बचे। रोडवेज विभाग की बड़ी लापरवाही बस में भरी हुई जिंदगियों की नही है कोई प्रवाह। सुबह सुबह शराब के नशे में भी करते है ड्राइविंग। कई बार बड़ी घटनाये होने से बची। विगत महीने मुज़फ्फरनगर से चली रोडवेज की बस के नशे में धुत ड्राइवर ने कई वाहनों को मारी थी साइड ओर गहरी खाई में धकेल दी थी बस बड़ी मुश्किल से बची थी सवारियों की जान।
-अनुराग चधारी