संवाददाता-ओम शुक्ला!! मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर ज़िलेभर में युद्ध स्तर पर चला दो पहिया वाहनों की नम्बर प्लेट पर नम्बर की जगह नाम, पद, संस्थान का नाम लिख कर चलने वालों के वाहनों का चैकिंग अभियान इसी कड़ी में अहिल्याबाई चौक पर टी एस आई वीर अभिमन्यु के दिशा निर्देशन में ए एस आई राजीव कुमार ने सैंकड़ो दो पहिया वाहनों को चेक़ करतें हुए नाम लिखें स्थान पर वाइट स्प्रे मार कर वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखने की दी सख़्त हिदायत।