एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर ओमवीर सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में व सी ओ सिटी हरीश भदोरिया के सफल नेत्रत्वो में थाना प्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी आला अधिकारियों के व जन कसौटी पर खरा उतरते हुए लाजवाब कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश कर रहे हैं। लगभग हर रोज उनके व उनकी पुलिस टीम के द्वारा होने वाले प्रत्येक गुड वर्क उनकी कार्यप्रणाली को बयां करने के लिए काफी है।क्रम में थाना प्रभारी डी के त्यागी को मुखबिर की सूचना मिली कि गंगा रामपुरा क्षेत्र के एक घर में सट्टे का कारोबार चल रहा है। जिस पर थाना प्रभारी डी के त्यागी ने एक टीम गठित कर व्यवहार कुशल एसएसआई सिविल लाइन के पी सिंह व एस आई कपिल देव और हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार को मुखबिर की बताई हुई जगहें पर भेजा तो वहां पर महेश उर्फ रज्जू पुत्र सुशील निवासी गंगा रामपुरा थाना सिविल अपने घर पर सट्टे का कारोबार कर रहा था जिस पर एसएसआई के पी सिंह व एस आई कपिल देव ने उसके पास से 4 मोबाइल व सट्टे की पर्ची सहित मोके से रजिस्टर के साथ ₹105000 (एक लाख पांच हजार रुपये) महेश उर्फ रज्जू से बरामद किये है। वही थाना सिविल लाइन पुलिस ने पकड़े गए महेश के पास से मोबाइलों के जरिये सट्टे का कारोबार करने वाले लोगो की सीडीआर निकाल रही हैं जिससे यह पता चल जाएं कि इस सट्टे के कारोबार में कौन कौन लिप्त हैं व असली किंग कोन हैं। सटोरिये महेश के पास से एक लाख पांच हजार रुपये व चार मोबाइल एवं सट्टे की पर्चीयों के साथ किया गिरफ्तार। शानदार वर्क पर उच्च अधिकारियों ने थाना सिविल लाइन पुलिस के सराहना करते हुए पीठ भी थपथपाई।
-अनुराग चौधरी