एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में थाना सिविल लाइन एस ओ डीके त्यागी साकेत चौकी एस आई बच्चन सिंह अत्री,कोस्टेबल हरिशंकर और कोस्टेबल प्रवेश नागर के द्वारा एक नहीं कई बेहतरीन गुड वर्क देकर मुजफ्फरनगर पुलिस का इकबाल बुलंद किए हुए हैं।
तो वही कप्तान सुधीर कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहे नशा चरस सट्टे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में थानाध्यक्ष डीके त्यागी के नेत्रत्व मे साकेत चौकी के एस आई बच्चन सिंह अत्री वे हरिशंकर प्रवेश नागर रात में गश्त के दौरान बझेडी फाटक पर दो अभियुक्त को चरस बेचते हुए मौके पर पकड़ा अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया पकड़े गए अभियुक्त से चरस बरामद हुई है।अभियुक्त सहानजर s/oकमरुद्दीन निवासी सरवर महमूद नगर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
-अनुराग चौधरी(बीवीसी-477666)