सुरेन्द्र सिंह,चरथावल/मुज़फ्फरनगर!! कांवड़ यात्रा के लिए थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव के निर्देश पर ग्राम बिरालसी में ग्राम प्रधानपति बिरालसी मोहन व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि पुंडीर,ज्ञाना माजरा में ग्राम प्रधान कंवरपाल, नंगला गई में नफीस बाबा आदि ने अपने गांवों स्पीड ब्रेकर बना दिए है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।