एसएसपी सुधीर कुमार के कुशल निर्देशन एसपी देहात सीओ फुगाना कालू सिंह के निर्देशन में थाना तितावी प्रभारी सूबे सिंह ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर जसोई चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार ने लालूखेड़ी चौराहे के पास चैकिंग चलाकर शामली की और से आई एक बोलेरो गाड़ी से तलाशी के दौरान हरियाणा मार्का की अंग्रेजी व देशी शराब की 35 बोतल के साथ विनोद पुत्र सुंदर निवासी -गढ़वाली खेड़ा जुलाना जींद हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया युवक हरियाणा से शराब लाकर यूपी में कम कीमत पर शराब की सप्लाई करता था।तितावी पुलिस ने पकड़े गये विनोद की बोलेरो को भी अपने कब्जे में ले लिया था।
– अनुराग चौधरी