मुजफ्फरनगर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज परिसर में स्काउट का शिविर लगाया गया जो स्काउट गाइड का शिविर 3 दिन तक चलेगा स्काउट गाइड शिविर में स्काउट के बारे में जानकारी दी गई वह गांठ बांधना सिखाया गया वहीं स्काउट्स ने स्काउट्स झंडे को सलामी दी व स्काउट गान गाया शिविर में स्काउट चिफ व शिक्षक मौजूद रहे वही काफी संख्या में स्काउट्स में छात्र-छात्राएं भी 3 दिन तक शिविर में शामिल रहेंगे
-अनुराग चौधरी