आबाद अंसारी/मुज़फ्फरनगर!! चरथावल पुलिस को चैकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को मय 21 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब एक बाइक एक एसेंट कार के साथ गिरफ्तार किया है उनके दो साथी मौके से फरार बताय जा रहे है चरथावल पुलिस थाना प्रभारी सुबेसिंह के नेतृत्व में एस आई सुरेंद्र राव एस आई ज्ञानेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पिलखनी नहर के पास चैकिंग कर रहे थे चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक एसेंट कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 21 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके दो साथी जो बुलेट द्वारा गाड़ी के साथ चल रहे थे पुलिस को देखते ही फरार हो गये पकड़े गये तीनो लोगो की पहचान अरविंद पुत्र भँवर सिंग सोनू पुत्र अनिल निवासी कादर गढ़ शामली विजयपाल पुत्र धनसिंह निवासी दुधली थाना चरथावल के रूप में हुई है जिनके कब्ज़े से 21 पेटी हरयाणा मार्का अवैध शराब बाइक एक एसेंट कार बरामद की है पुलिस ने तीनों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है बाकी फरार साथियों की तलाश की जा रही है।