मुज़फ्फरनगर के जड़ौदा नरा हाइवे को पार कर रही अज्ञात महिला को मारी गाड़ी ने टक्कर, घायल अज्ञात महिला को एम्बुलेंस ने भिजवाया जिला अस्पताल, महिला की हालत गम्भीर महिला के पास से मेरठ से मुज़फ्फरनगर का रोडवेज का टिकट बरामद व 398 रुपये भी बरामद, जिस किसी के पास इस अज्ञात महिला की जानकारी हो,वो कृपया जिला अस्पताल इमरजेंसी में डॉक्टरों से सम्पर्क करें-
-अनुराग चौधरी