किदवईनगर स्तिथ A2Z प्लांट पर दक्षिण खालापार व किदवईनगर वासियो ने सभासदों के साथ मिलकर कूड़ा प्लांट पर कूड़ा डालने का किया विरोध। कूड़ा डालने जा रहे नगर पालिका प्रशाशन के ट्रको को रोका और कहा। जब तक कुड़े का निस्तारण नही होगा तब तक प्लांट पर कूड़ा नही डाला जाएगा। कुड़े का निस्तारण न होने से बने पड़े है प्लांट में कुड़े के पहाड़। इस कुड़े की वजह से लोग हो रहे है गंभीर बीमार।
-अनुराग चौधरी