- तेवड़ा से जानसठ कर रहे थे गौ माँस की तस्करी।
- मोटरसाइकिल द्वारा तेवड़ा गाँव से पिमोडा ले जा रहे थे गौ मांस पुलिस ने चेकिंग के दौरान कमहेड़ा बिजली घर के पास शेर मोहम्मद व शाहिद को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
- थाना प्रभारी जितेंद्र अम्बावत ने बताया कि शेर मोहम्मद व शाहिद के पास से प्लास्टिक के कट्टे में भरा 80 kg गौ बरामद हुआ है मोटरसाइकिल को कब्जे ले लिया गया है पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह तेवड़ा निवासी इकबाल शेख व शाहवेज़ उन्हें गौ माँस उपलब्ध कराते हैं जिसे वह पॉलिथीन में पैक कर जानसठ क्षेत्र में बेंचते हैं चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है इकबाल शेख व शाहवेज़ की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी गयी हैं।
-अनुराग चौधरी (बीवीसी 477666)