सुरेन्द्र सिंह/मुजफ्फरनगर!! पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा के निर्देशन में नवागन्तुक थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में ककरौली पुलिस ने सकिर्यता दिखाते हुवे अपराधियों पर पकड़ तेज़ कर दी है शनिवार को उपनिरीक्षक तारिक़ वसीम उपनिरीक्षक मंजीत सिंह हमराह कॉन्स्टेबल नितिन कुमार, हर्ष त्यागी, मौ.इशफ़ाक गश्त पर मामूर थे तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खेड़ी फिरोजाबाद तिराहे पर दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक सन्दिग्ध को धर लिया जबकि दो सन्दिग्ध फायरिंग करते हुवे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये गिरफ्तार बदमाश की पहचान ओसामा पुत्र अहमद हसन निवासी तेवड़ा के रूप में हुई ओसामा से एक तमंचा 315 बोर एक खोखा व दो ज़िन्दा कारतूस बरामद किये दो अदद मोबाइल एक चोरी का मोबाइल व मौके से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की ओसामा ने पूछताछ के दौरान फरार बदमाशों के नाम सुभाष पुत्र जयपाल, रपिन पुत्र कुंवरपाल निवासीगण कमहेड़ा बताये हैं. ओसामा की निशानदेही पर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चोरी की चार अन्य मोटरसाइकिल को बरामद किया थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है अभियुक्त ओसामा को जेल भेजा गया है फरार मोटरसाइकिल चोरो की तलाश में पुलिस जुट गयी है ओसामा सुभाष व रपिन शातिर किस्म के चोर हैं।