मुज़फ्फरनगर- उपमुख्यमंत्री पहुचें मुज़फ्फरनगर,चरथावल में तपोवन आश्रम में क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में लेंगे हिस्सा,उसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 298 करोड़ लागत के राजमार्ग का करेंगे शिलान्यास, मुज़फ्फरनगर-बुढ़ाना- बड़ौत राजमार्ग का करेंगे शिलान्यास, कस्बा शाहपुर के पैठ मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम।
— डॉ. शहराज त्यागी