जगु बोहरा/मुरादाबाद!! सामाजिक कार्य करता एवं मिडिया प्रभारी एकता सेवा सिमिति से वा वरिष्ठ कल्याण सिमिति क़े अधक्चया अशोक कुमार शर्मा देवेंद्र व जूनियर हाई स्कूल क़े प्रधानाचार्य और स्कूल क़े बच्चो द्वारा सरदार पटेल की जयंती पर और उनको याद करते हुई कई सारे प्रोग्राम किये गये जूनियर स्कूल आशियाना में कई दौड़ वाली रैल्ली निकाली गयी जो स्कूल क़े बच्चे 1 और 2 आये उनको ट्रॉफी दियी गयी और बच्चो को लौह पुरुष सरदार बाल्व भाई पटेल क़े बारे में सबने बताया की वो आज हमारे बीच नही है पर उनकी यादे और देश क़े लिए दियी गयी सेवाएं हमारे लिए कोई धरोहर से कम नही उनको नमन करते है आज इतिहास क़े हर पन्नों में उनकी कहानी हमें हर किताब में पढ़ने को मिलेगी वो जीवन में हमेशा ही हमारे प्रेणा स्रोत रहे।