मुज़फफ़रनगर (डॉ. शहराज त्यागी), कस्बा छपार आज सुबह 8 बजे मारुति वैन में लगी भीषण आग मामला सड़क वाली मस्जिद के पास खड़ी वैन जो छपार से खूडड़ा के लिये चलती है अचानक वैन में भीषण आग लग गई जो कि घरेलू LPG सिलेंडेर से चलाई जा रही थी, गनीमत ये रही के इस हादसे में कोई हाताहत नहीं हुआ ।