मुज़फफ़रनगर, यू.पी,(डॉ शहराज त्यागी): सरोज पत्नी ईश्वर सिंह की आज सुबह गाँव के कुछ दबंग लोगो ने दिवार तोड़ दी जिसका सरोज ने विरोध किया इस पर गाँव के दबंग लोगो ने सरोज के साथ मारपीट सुरु कर दी माँ को पिटता देख सरोज का लड़का रवि कुमार अपनी माँ को बचाने आया तो दबंग लोगो ने उसको भी बुरी तरह पीटना सुरु कर दिया किसी तरह दबंग लोगों के चंगुल से छूटकर मां बेटे भागे और थाना परतापुर पहुंचे जहां पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया साथ ही साथ पुलिस दबंग लोगों से मिल महिला पर जबरदस्ती फैसले का दबाव बना रही है।