सिसोना में खड़ी डीसीम में बाइक सवार ने जोदार टक्कर मार दी बाइक सवार बहुत ही तेज गति से चला रहा था जिसमें बाइक सवार हेल्मेट न होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल हारिश पुत्र इरफान निवासी बागोवाली मुज़फफ़रनगर का है।
-डॉ. शहराज त्यागी
