- पुरकाजी के गांव भोजाहेड़ी निवासी 20 साल के युवक का गांव के पास स्थित आम के बाग़ में शव पड़ा मिला।
- 3 दिन से लापता था युवक।
- हिमाचल करता था किसी फेक्ट्री में नोकरीं।
- 21 अप्रेल को बड़े भाई के साले की शादी में गांव बसेड़ा में हुआ था शामिल। फिर गांव आया और हिमाचल जाने को कहकर चला गया ,लेकिन कपड़ो का बैग घर पर रखा था ,तो परिजन 3 दिन से तलास कर रहे थे।
म्रतक मोबाइल नही रखता था अपने पास। - प्रभारी निरीक्षक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर गहन जाँच पड़ताल में जुट गए।
-रिपोर्टर, अनुराग चौधरी