कल रात संस्था के अध्यक्ष शादाब खान के आवास पर एक मीटिंग रखी गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया और समाज में फैली हुई बुराइयों ,एवं समाज को सुधारने, हिंदू मुस्लिम भाईचारा ,कायम करने बच्चों की पढ़ाई ,गरीब बच्चों की मदद के लिए लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे! नए ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई! खासतौर से युवाओं को जागरूक करने के लिए लोगों ने अपने-अपने विचार रखे! जिससे कि हमारे युवा नए ट्रैफिक नियमों का ईमानदारी से पालन कर सकें !और समाज में जागरूकता आए !संस्था से जुड़े जिम्मेदार लोगों ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी अपनी राय पेश की! जिसमें बढ़ी हुई बिजली की दर, पानी की समस्या ,टूटी हुई सड़क संबंधित, कई पहलुओं पर सभी लोगों ने विचार विमर्श किए! इस मौके पर हाजी वसीम, हाजी कमर आलम, जावेद खान, शावेज खान, असद पाशा, मास्टर अल्ताफ, अरशद सिद्दीकी, सुहेल खान, इरफान सिद्दीकी, आजाद खान, सैयद शारिक, अरशद गुड्डू, हाजी निसार, हाजी रिजवान, मोहम्मद अजीम, अशरफ भाई, फहीम खान, नदीम खां, इजहार खान, मास्टर हिदायतुल्लाह, सरताज भाई, इमरान भाई, युसूफ भाई, रहमत खान, हाजी मजहर खान, आजम अली खान, शाहबाज खान, समीखान, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे!