आबाद!!
- मुजफ्फरनगर शहर मे बसों की एंट्री हुई बंद.
- सहारनपुर, रूडकी, खुड्डा खामपुर ओर कुटेसरा से आने वाली बसों को रामपुर तिराहे पर ही रोका गया.
- 11 दिन पहले ही बसों की एंट्री बंद होने से यात्रियों को हो रही भारी परेशानी.
- शहर मे जाने के लिए मनमाना किराया वसूल रहे यात्रियों से ई-रिक्शा व टैम्पो चालक.
- यात्रियों का कहना है कि किराया जायज लिया जाए.