दी पूनम कुमार शो का पहला लाइव कंसर्ट बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ यह लाइव कंसर्ट दिल्ली के मुकुट धारा ऑडिटोरियम नियर बाय गोल मार्केट मैं कराया गया था इस शो के चीफ गेस्ट मिस्टर डायमंड( Fame funny boys color TV) तथा गेस्ट ऑफ ऑनर मिस्टर राज(CEO destination Group of Companies) व कॉमेडी किंग रिकी शर्मा( फेम कलर टीवी, सोनी टीवी, ज़ी टीवी) मिस्टर हैरी व त्रिवेंद्र सिंह रहे ऑडियंस में भी इस शो को लेकर काफी क्रेज देखा गया भाग लेने आए कंटेस्टेंट और देखने आए लोगों द्वारा पूनम कुमार के कार्य को काफी सराहा गया और उन्हें उनके पहले लाइव कंसर्ट के लिए बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
-अनुराग चौधरी(बीवीसी-477666)