लद्धावाला में वर्षो पुराने कूड़ा घर को नगर पालिका एवं नगर प्रशासन ने किया जमीन दोज़. आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लद्धावाला में ललिता स्कूल के बराबर में वर्षों पुराना एक कूड़ा घर बना हुआ था जो कि मोहल्ला वासियों के रास्ते में पढ़ता था बराबर में स्कूल होने के कारण बच्चों को गंदगी का सामना करना पड़ता था इस कूड़ा घर को हटाने के लिए कई दिनों से वार्ड मेंबर एवं वार्ड वासी प्रयत्न कर रहे थे इन समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन को भी अवगत कराया गया ,आज वार्ड मेंबर एवं वार्ड वासियों की मेहनत रंग लाई नगर पालिका एवं प्रशासन की ओर से वर्षों पुराना कूड़ा घर को किया गया ज़मीदोज़ वार्ड वासियों में खुशी का माहौल.
रिपोर्ट -डॉ. शहराज त्यागी BVC-310756