आबाद अंसारी/मुजफ्फरनगर!! आज रोटरी क्लब द्वारा नवीन मण्डी स्थल के बाहर राजवाह रोड पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें 40 पेड ट्री-गार्ड सहित रोपित किये गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान रोपित किये गये पेड़ों की देखभाल करने का संकल्प भी समस्त रोटरी क्लब द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहरि गुप्ता ने कहा कि मण्डल 3100 के द्वारा आज पुरे मण्डल में प्रत्येक क्लब द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है, जो कि पर्यावारण संरक्षण के लिए बहुत ही आवश्यक है। कार्यक्रम अध्यक्ष सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के सराहनीय कार्य करता आया है। आज का यह कदम पर्यावरण संरक्षण में बहुत ही सहयोगी होगा। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि अतुल सिंह (सिटी मजिस्ट्रेट, मुनगर) ने कहा कि वृक्ष लगाने के साथ इन्हें पालने का जो संकल्प रोटरी क्लब के सदस्यों ने लिया है यह सबसे महत्वपूर्ण व सराहनीय कदम है। वृक्षारोपण में रोशशांक जैन, निशांत जैन, गौरव स्वरूप सौरभ स्वरूप, विकास स्वरूप, मनोज अग्रवाल, आशुतोष गुप्ता, अजय कपूर, रंजन मित्तल य इनरव्हील मुनगर का विषेश सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान- अनुज स्वरूप बंसल, सुनील अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सचिन गोयल, मुकेश गोयल, मनोज मित्तल, सीए विपिन अग्रवाल, नितिन जैन, डा०गौरव पाठक, मधुसूधन बंसल, कपिल, अमित खराना, अरूण गुप्ता, नीरज गुप्ता, नितिन मित्तल, देवेन्द्र देवमूर्ति आदि रोटेरियन व मुनगर के समस्त रोटरी अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।