आबाद अंसारी/मुजफ्फरनगर!! वेदिक कन्या पाठशाला में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वी जयंती के अवसर पर एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, “मैं युवा हूं, मेरा भी एक सपना है” के आधार पर की गई प्रतियोगिता। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 स्कूलों के 16 ०० बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 60 सवाल, 60 मिनट, 60 पुरस्कार का लक्ष्य रखा गया। यह प्रतियोगिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन परिचय पर आधारित थी। इस परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। बच्चों ने भी इस परीक्षा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस परीक्षा का मकसद बच्चों में ज्ञान की वृद्धि करना था। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए की थी कड़ी मेहनत। यह परीक्षा आज प्रत्येक जिले में आयोजित की जा रही है।