छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजोपुरा में हाईवे पर हुआ हादसा! गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी आईएएस दीपक कृष्ण शर्मा गोरखपुर नगर निगम के है नगरायुक्त उनका बेटा सार्थक शर्मा अपनी एस्कोडा कार से अपने दोस्त गाजियाबाद निवासी आर्यन त्यागी,दिव्यांश व आगरा निवासी एक अन्य दोस्त के साथ हरिद्वार घूमने गए थे! आज देर शाम जब सभी दोस्त वापस गाजियाबाद लौट रहें थे! छपार थाना क्षेत्र में बिजोपुरा के सामने हाइवे पर उनकी तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए काफी ऊंचे उछलते हुए दूसरी साइड में सामने से आ रहीं इयोन कार के सामने पलट गई! हादसे में आईएएस दीपक कृष्ण शर्मा के बेटे सार्थक शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई!जबकि उसके अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए!सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिए भिजवा दिया!
-डॉ. शहराज त्यागी