मुजफ्फरनगर जनपद के लिए शुरू हुई एमएमयू एंबुलेंस मील का पत्थर साबित होने जा रही है। यह एक अत्याधुनिक एंबुलेंस ऐसी एंबुलेंस है जिसमें चिकित्सक व अन्य स्टाफ गांव गांव जाकर ओपीडी करेगा और मरीजों को देखेगा इस अत्याधुनिक वैन में एक्स-रे मशीन सहित तमाम टेस्ट की सुविधाएं है। जनरेटर व शुद्ध पानी की व्यवस्था होने के साथ-साथ अन्य वह सभी सुविधाएं हैं जो किसी मरीज को शहर के महगे अस्पतालों में मिलती है।
अब यह अस्पताल खुद पहियों पर चलकर जनपद के गांव गांव में जाएगी और इससे चिकित्सा जगत में एक नई क्रांति आएगी ऐसा माना जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में यह योजना मील का पत्थर साबित होने जा रही है इस योजना के मंडलीय अधिकारी काव्य शर्मा का मानना है कि सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली जनपद में इस तरह की एंबुलेंस सेवा चलने के बाद आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी और शहर से लेकर गांव तक सभी लोग इसकी हर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे कावय ने बताया कि शीघ्र ही मुजफ्फरनगर जनपद को तीन अन्य मोबाइल यूनिट एम्बुलेंस इस योजना के अंतर्गत मिलेगी । चिकित्सा सुविधाओं में आम नागरिकों के लिए विकास के नए रास्ते खुलेगे। एम एम यू एम्बुलेंस का उदघाटन सांसद संजीव बालियान व अन्य जनपतिनिधियो ने हरी झंडी दिखाकर किया ।
रिपोर्ट -डॉ. शहराज त्यागी BVC-310756