मुज़फ़्फ़र नगर सेवेन स्काई होटल एंड रेस्टोरेंट में अथर्व ग्रुप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा मिस्टर एंड मिस मुजफ्फरनगर मॉडल हंट 2018 का प्रारंभ किया गया शो के डायरेक्टर विकास शर्मा, डिजाइनर सूफी सबरी जॉर्ज सार्थक शर्मा, अमित राठी, गरिमा गौर मिस उत्तराखंड, कुलदीप शर्मा एक्टर एंड मॉडल,मैटिन पाशा, राजदीप रॉय फैशन कंसलटेंट और 24 प्रतिभागी मौजूद रहे.
इस इवेंट को लेकर मुजफ्फरनगर में प्रतिभागियों द्वारा जोरो-शोरों से तैयारी की जा रही है इस इवेंट को लेकर युवाओं में भी काफी उत्साह है. कल इस इवेंट का समापन होना है जिसके लिए युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है.
-अनुराग चौधरी