आज जिला मुज़फ़्फ़र नगर सेवेन स्काई होटल एंड रेस्टोरेंट नियर बाय महावीर चौक में अथर्व ग्रुप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा मिस्टर एंड मिस मुजफ्फरनगर मॉडल हंट 2018 का प्रारंभ किया गया शो के डायरेक्टर विकास शर्मा, डिजाइनर सूफी सबरी जॉर्ज सार्थक चौधरी, अमित राठी, गरिमा गौर मिस उत्तराखंड, कुलदीप शर्मा एक्टर एंड मॉडल,मैटिन पाशा, राजदीप रॉय फैशन कंसलटेंट और 24 प्रतिभागी मौजूद रहे.
इस इवेंट को लेकर मुजफ्फरनगर में प्रतिभागियों ने जोरो-शोरों से मेहनत की इस इवेंट को लेकर युवाओं में भी काफी क्रेज चल रहा था इस कॉन्टेस्ट के विनर मिस्टर मुजफ्फरनगर सूर्यकांत अहलावत एंड मिस मुजफ्फरनगर ईशा चौहान रही कुल मिलाकर इस इवेंट का समापन बहुत ही शानदार तरीके से हुआ सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ जुडिशरी द्द्वारा सभी प्रतिभागियों को मोटिवेट किया गया और आगे चलकर और इवेंट्स में ज्यादा मेहनत करने के लिए कहा गया प्रेस वार्ता के दौरान जजों ने मुजफ्फरनगर शहर की भी काफी तारीफ की और बताया कि वह शहर से काफी अच्छी यादें लेकर जा रहे हैं.