सतेनदर सैनी/मुजफ्फरनगर!! बडगांव पुलिस को मिली बडी सफलता पशु चोरो के बडे गिरोह का किया पर्दाफाश। तीन जनपदो मे भैस चोरी, बैटरे चोरी,की घटनाओ को दे रहे थे अजांम। बडगांव सर्विस रोड से नन्हेडा भटटे के पास से गाडी सहित सभी सात आरोपियो को पुलिस ने रगें हाथ किया गिरफ्तार। मौके से तीन तमंचै 315 बोर, दो छुरी 2500 रूपये नगद व दो बोलेरो पिक अप गाडी बरामद की है। सीओ देवबंद चौब सिंह ने प्रैस वार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रात्रि मे पशुओं को चुराते थे, जिनको बाद में आरोपी आसपास की मीट फैक्ट्रियों में बेच दिया करते थे। उससे जो भी पैसा आता था, उसको आपस में बराबर-बराबर बांट लिया करते थे। वहीं पुलिस ने इन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर के कहीं न कहीं क्षेत्र में बढ़ रही पशु चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम किया है। पशु चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएस आई दीपक चौधरी, एसआई पवन कुमार, एस आई योगेन्द्र यादव, सिपाही गौरव, ड़िम्पल कुमार आदि शामिल रहे।