चौधरी सुरेंद्र सिंह/मुजफ्फरनगर!! चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव में थाना झिंझाना जनपद शामली का युवक प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों को लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को संदिग्ध हालात में पकड़ लिया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को सौंप दिया। वहीं चरथावल पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया।