मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस लगातार गुड वर्क प्राप्त कर रही है आज स्थानीय पुलिस लाइंस के मनोरंजन कक्ष में थाना मीरापुर के कर्मठ एवं योग्य और अनुभवी परिश्रमी एवं निर्भीक पारदर्शिता के साथ कार्य करने वाले थानाध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा किए गए दो गुड वर्क के संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने जब कप्तान साहब सुधीर कुमार सिंह से कहा कि थाना मेरापुर पुलिस लगातार उपलब्धियां हासिल कर रही है शातिर अपराधियों को जेल भेज रही है आज भी 2 बड़े गुड वर्क किए हैं।
सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बीती रात एसपी देहात आलोक शर्मा और क्षेत्राधिकारी जानसठ के पर्यवेक्षण पर थानाध्यक्ष मीरापुर मनोज चौधरी ने टीम के मुखबिर की सूचना पर टूटी पुलिया पर चेकिंग के दौरान रजत चौधरी पुत्र लोकेंद्र सिंह निवासी ग्राम बूढ़पुर थाना भावनपुर मेरठ और अनुज पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला काबली गेट कस्बा थाना मवाना जिला मेरठ मैं इटियोस गाड़ी रंग सफेद यूपी 14 डीएफ 4989 के गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ इसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपयों में है और समाज के लिए खतरनाक मादक पदार्थ माना जाता है तथा यह समाज की जड़े कमजोर करता है।
इस संबंध में आगे जांच की जा रही है कि इस प्रकार के मादक पदार्थों कि समाज में बिक्री के लिए कौन-कौन दोषी हैं और कौन सा गैंग इसमें काम कर रहा है गंभीरता पूर्वक मादक पदार्थों की अवैध रूप से बिक्री करने वालों की तलाश की जा रही है और उनके साथियों की भी तलाश की जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि एसपी देहात आलोक शर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मीरापुर मनोज चौधरी एवं उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव और विनोद कुमार एवं समय सिंह और राम कुमार सिंह संजय कुमार धर्मेंद्र सिंह ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और उम्मीद की जाती है। कि इसी प्रकार थाना मीरापुर पुलिस सराहनीय कार्य करती रहेगी थाना मीरापुर पुलिस की कप्तान साहब ने प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। -अनुराग चौधरी