थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर लावारिस गाय को गायत्री मंत्र पढ़कर दफनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर लावारिस घूम रही गाय को ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया गाय को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने मौके पर डॉ॰ को बुलाकर दिखाया डॉ॰ ने गाय को इंजेक्शन लगा दिया कुछ देर बाद दर्द से तड़पती हुई गाय ने दम तोड़ दिया स्थानीय लोगों द्वारा जिसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक गाय को ग्राम मिमलाना के जंगल मे स्थानीय लोगों की मदद से गायत्री मंत्र के साथ मृतक गाय को दफनाया गया पुलिस के इस कार्य को देखकर क्षेत्रीय जनता ने भूरी-भूरी प्रशंसा की सिटी सहित देहात में भी आवारा घूम रहे पशुओ मैं दिन प्रतिदिन बढ़ती हो रही है।पूर्व में भी शुक्रताल छेत्र मे लगभग दो सप्ताह के बछड़े को कोई व्यक्ति लावारिस छोड़कर चला गया था जिस पर आवारा कुत्ते घात लगा रहे थे। लेकिन जिला प्रशासन भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जब कोई घटना घट जाती है तो प्रशासन भी तभी हरकत में आता है।
-डॉ. शहराज त्यागी