पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकारी फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुबह सिंह थाना तीतावी मुजफ्फरनगर द्वारा अपने निर्देशन में पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना चेकिंग के दौरान अभियुक्त जगपाल पुत्र वीर चंद निवासी ग्राम परसौली थाना बुढाना मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया था तथा मौके से अभि० निशार पुत्र नामालूम निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना मुजफ्फरनगर फरार हो गया अभियुक्त जगपाल पुत्र वीर चंद निवासी पारासोली थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय दो जिंदा कारतूस 32 बोर तथा तीन मस्कट 315 बोर वे दो तमंचा 315 बोर तथा एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल प्लैटिना नंबरUP12U-2546 बरामद हुई उपरोक्त के संबंध में थाना हाजा पर मु०अ०स० 740/18धारा 414/420/465 भादवि के अभियोग पंजीकृत किए गए हैं.
-अनुराग चौधरी